...

उगली ग्राम पंचायत के फर्जीवाड़ा की जांच करने पहुंची टीम

केवलारी जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत उगली की सरपंच श्रीमती पुष्पलता पोचाटे और सचिव छत्रपाल टेंभरे की जुगलबंदी के चलते भ्रष्टाचार के कारनामो को अंजाम दिया गया। दैनिक महाकौशल एक्सप्रेस के द्वारा दिनांक 23 सितं को ‘आरटीआई के नियमो का पालन नहीं करते उगली ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव’ एवं  26 सितं. को ‘ग्राम पंचायत उगली के सचिव चंद्रपाल टेंभरे ने किस मद में जमा किया साप्ताहिक बैठकी बाजार की राशि’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित करते हुए उल्लेख किया था कि सचिव छत्रपाल टेंभरे कई वर्षो से उगली ग्राम पंचायत में पदस्थ है जिसने वर्तमान सरपंच के अलावा पूर्व सरपंच आनंद भगत के कार्यकाल के दौरान जमकर फर्जीवाड़ा किया। दैनिक महाकौशल एक्सप्रेस ने उल्लेख करते हुए यह भी बताया था कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान लक्ष्मण अहिरवार को सचिव चंद्रपाल टेंभरे ने अदेय प्रमाण पत्र जारी कर दिया जबकि लक्ष्मण अहिरवार के ऊपर 2021-22 से पहले ग्राम पंचायत उगली ने बैठकी बाजार की बकाया राशि था जिसके द्वारा राशि जमा की गई लेकिन ग्राम पंचायत के खाते में सचिव ने राशि जमा नहीं किया। इस पूरे मामले की शिकायत केवलारी निवासी मदनलाल रूसी ने उच्चाधिकारियों से किया था लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। पीडि़त ने 28 अप्रैल 2023 को सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत भी जानकारी मांगा था लेकिन ना तो ग्राम पंचायत ने उसे जानकारी उपलब्ध कराया था और ना ही जनपद के अधिकारियों ने कोई ध्यान दिया जिसके बाद दैनिक महाकौशल एक्सप्रेस ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया। बताया जाता है कि समाचार प्रकाशन के बाद पंचायत समन्वयक रघुवीर इड़पाचे के नेतृत्व में जांच टीम उगली पहुंची। बताया जाता है कि जांच टीम ने शिकायतकर्ता को भी बुलाया था लेकिन शिकायतकर्ता उनकी जांच से सहमत नहीं हुआ। सूत्रों की माने तो सचिव अपने आपको जनपद के कई अधिकारियों का करीबी बताता है, यही कारण है कि वह जांच से भी विचलित नहीं हुआ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद सदस्य एवं पूर्व में उगली के सरपंच रहे आनंद भगत ग्राम पंचायत उगली में पहुंची जांच टीम से पहले सक्रिय दिखाई दिये। यदि उगली ग्राम पंचायत या आसपास सीसीटीव्ही कैमरे लगे हो तो पता चल जायेगा कि जांच टीम मे शामिल किन किन लोगों से आनंद भगत मिले थे? यह जांच का विषय है कि आनंद भगत जांच टीम के आने की खबर के बाद क्यों सक्रिय हुए थे?